केरल सरकार ने डेढ़ साल बाद स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की, जानिए जारी की गई नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली: देशभर में महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के चलते सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। बता दें कि केरल (Kerala) में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। लेकिन अब भी कोरोना संक्रमण (corona infection) में उतार-चढाव जारी है।
मालूम हो कि कोविड की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए केरल सरकार ने डेढ साल बाद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देशों की घोषणा की हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग (State health and education department) द्वारा संयुक्त रूप से बैक टू स्कूल (back to school) नाम से विस्तृत दिशानिर्देश तैयार किए हैं।
जानकारी के अनुसार केरल में आठवीं और नौवीं कक्षा की कक्षाएं 15 नवंबर के बाद ही शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जारी किए गए दिशा-निर्देशों में बताया गया है छात्र अपने अभिभावक (Guardian) की सहमति से ही (back to school) स्कूल आएंगे।
इसके अलावा स्कूल में विशेष व्यवस्था की गई है। जबकि जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सभी शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों (school staff) को अनिवार्य रूप से अपना कोविड टीकाकरण (covid vaccination) कराना होगा। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानियों का पालन करना आवश्यक होगा।
बता दें कि केरल में आज 10,944 नए कोविड मामले (corona virus cases) सामने आए है। वहीं 12,922 कोरोना से मरीज ठीक हुए है और 120 लोगों की कोरोना वायरस से हुई मौत दर्ज की गई। जबकि केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 1,16,645 है।