Kasganj: अमांपुर थाने पहुंचा युवक, पुलिस से बोला सर्दी का मौसम है मेरी शादी करवाओ
Kasganj: उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज(Kasganj)जनपद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां गांव का एक युवक पुलिस के पास शादी कराने की फरियाद लेकर पहुंचा। उसका कहना है कि परिजन और रिश्तेदार उसकी शादी नहीं करा रहे हैं। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो रहा है। उसने प्रार्थना पत्र देते हुए मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंचाने की अपील भी की।युवक की गुहार सुन पुलिस भी हैरान रह गई।
क्या है पूरा मामला
यह मामला कासगंज जनपद के अमांपुर थाने का है। जहां बनूपुरा गांव निवासी नीरज यादव पुत्र ओमप्रकाश अपनी शादी कराने का प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को बताया कि उसकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है। उसे शादी करनी है और कोई लड़की नहीं मिल रही है। परिजन और रिश्तेदार भी उसकी शादी नहीं करा रहे हैं। जिससे हम रोटी के लिए दुखी है और सर्दी का मौसम भी है। जिससे हम परेशान है। उसने पुलिस से कहा कि उसकी शादी करा दी जाए। जिससे वह हंसी खुशी पत्नी के साथ रह सके।
ये भी पढ़ें: IIT BHU Case को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र पर उठाए सवाल, ‘दबाव में सरकार को करनी पड़ी गिरफ्तारी’
वहीं उसने मुख्यमंत्री तक समस्या पहुंचाने की बात कही है। पुलिस ने उसकी समस्या सुनकर उसे शादी करवाने का आश्वासन दिया और परिजनों को बुलाकर युवक को घर भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, जिसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है।
(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK