Kasganj: नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण करा रहा था गैंग, गिरफ्तार

Kasganj:
Kasganj: उत्तर प्रदेश स्थित जनपद कासगंज में धर्मांतरण गैंग त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हरियाणा प्रदेश से आकर भोले-भाले लोगों को पैसे और सरकारी नौकरी सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण का काम करा रहा था। तभी मौके से पुलिस ने धर्मांतरण गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग हिन्दू देवी-देवताओं के विषय में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे।जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण का यह धंधा कासगंज जनपद में काफी समय से चल रहा था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के ग्राम बिजौरा नगला बंजारन का है। जहां काफी समय से सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण का काम कराया जा रहा रहा था। इसकी जानकारी तब हुई जब ग्रामीण प्रमोद को गांव बिजोरा नगला बंजारन के ही रहने वाले अशोक पुत्र सोनपाल के घर के अंदर कुछ लोगों द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रमोद ने अशोक के घर के पास खड़े होकर गुपचुप तरीके से बात सुनी। अंदर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा था। ईसाई धर्म अपनाने पर सरकारी नौकरी और ईसाई स्कूलों में नौकरी का लालच दिया जा रहा था।
पचास हजार रुपए और नौकरी का दिया लालच
जिसके बाद प्रमोद ने कराए जा रहे धर्मांतरण का विरोध किया। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार पुत्र बसंत ने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि इन लोगों ने मुझे अपने घर से देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ कर फेंक देने को कहा और ईसाई बनने पर जोर दिया। हमने धर्मांतरण कराया गया है। आरोपियों ने पचास पचास हजार रुपए दिए हैं और ईसाई स्कूलों में नौकरी देने का वादा भी किया है। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो ये लोग मुझसे गली-गलौज करने लगे और मेरा गला गमछे से कस दिया जिससे मैं बेहोश हो गया। शोर सुनकर गांव के कुछ लोग आ गए जिसके बाद इन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है।
आरोपियों के नाम
धर्मांतरण की सूचना पर तत्काल कोतवाली पटियाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने मौके पर पहुंच कर धर्मांतरण करा रहे लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए दस लोगों में कासगंज का गवधू सिंह,सुनील,अशोक,सूरज,अजय नायक, आसाम के दरांग का रहने वाला हेमंत, त्रिपुरा के धलाई,अंबासा का रहने वाला पिजुस मोल्सम,राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला महावीर जाटव,हरियाणा के अंबाला का रहने वाला प्रकाश, मऊ जनपद के मुहमदाबाद का रहने वाला संतोष, शामिल है। वही सीओ पटियाली दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP News: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बनाई अलग पार्टी, बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK/