Uttar Pradesh

Kasganj: एमआरएफ प्लांट पर कूड़े की खाद बनना शुरू, नहीं दिखेंगे अब कूड़े के ढेर

Kasganj: उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज जनपद में अब कूड़ा यहां-वहां पड़ा नहीं मिलेगा। दरअसल, यहां अब कूड़े से जैविक खाद बनाया जाएगा। जिससे किसानों को भी सस्ती खाद मिलने लगेगी। साथ ही नगर पंचायत सहावर की जीडीपी में भी इजाफा होगा। इसका एक और फायदा यह होगा कि जनपद साफ-सुधरा और कूड़े से मुक्त बना रहेगा।

किसानों को मिलेगा लाभ

कासगंज जनपद की सहावर नगर पंचायत में एमआरएफ सेंटर पर जैविक खाद बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिससे किसानों को बढ़िया और सस्ती खाद मिलना शुरू होगी और नगर पंचायत सहावर की जीडीपी में भी इजाफा होगा। नगर पंचायत चेयरपर्सन  एडवोकेट नाशी ख़ान एवं ईओ प्रमोद कुमार बैश ने कूड़ा निस्तारण के लिए लगाए गए एमआरएफ प्लांट का निरीक्षण किया और मशीनों को चालू कराकर खाद बनते देखा।

पांच टन कूड़ा रोजाना छटनी होगा

नगर पंचायत सहावर की चेयरपर्सन एडवोकेट नाशी खान ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन पांच टन कूडे़ का निस्तारण किया जाएगा और रोज एक टन जैविक खाद तैयार हुआ करेगी। जिस खाद को खेती में इस्तेमाल किया जाएगा। यह प्लांट कस्बा के निकट खितौली नहर पुल के पास नया बिजली घर के सामने लगाया गया है। यह प्लांट सूखे गीले कूड़े को अलग-अलग करेगा। प्लांट में हाइड्रोलिक मशीन, प्लास्टिक वेल्डिंग मशीन, कन्वेयर बेल्ट लगाई गई है। प्लांट में पांच टन कूड़ा रोजाना छटनी होगा। इसमें कांच, पन्नी, कपड़ा आदि को अलग किया जाएगा।

ईओ प्रमोद कुमार बैश के मुताबिक यह प्लांट कस्बा के गीले सूखे कूड़े का प्लांट चालू है। यह प्लांट एटा रोड नहर पुल पर लगाया गया है। प्लांट चालू होते ही नगर की कूड़े की समस्या दूर हुई। गीले सूखे कूड़े से खाद बनाया जाएगा। इस अवसर पर विजय सिंह, मुकेश कुमार, आरिफ खां,  शाहजिल आदि लोग मौजूद थे।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: विपक्षियों ने ठाना है 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है : ओम प्रकाश राजभर

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button