Kartarpur Sahib: गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी से सिख समुदाय में रोष
Kartarpur Sahib: भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर करतारपुर साहिब परिसर में एक नृत्य पार्टी आयोजित कर और परिसर के अंदर मांस का सेवन करके मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया है।
पार्टी की वीडियो आई सामने
करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी द्वारा 18 नवंबर को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में आयोजित की गई कथित पार्टी के वीडियो भी सामने आए हैं।
घटना की निंदा करते हुए सिरसा ने एक्स पर एक पोस्ट में पाकिस्तान सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एक्स पर सिरसा ने कहा, “मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के पवित्र परिसर के भीतर मांस खाने से जुड़ी अपवित्र घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह विशेष रूप से निराशाजनक है कि करतारपुर गुरुद्वारा समिति प्रशासन इसमें शामिल था।