Karnataka: कर्नाटक में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे,भड़की BJP, कांग्रेस ने दी सफाई

Karnataka: बीते दिन राज्यसभा चुनाव के दिन कर्नाटक में खूब हंगामा हुआ। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद बीजेपी भड़क उठी और पूरा मामला पुलिस स्टेशन ले जाया गया। मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना को लेकर बीजेपी ने मंगलवार रात सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Karnataka: आरोप साबित होने पर होगी कार्रवाई- सीएम सिद्धारमैया
इस विषय को लेकर CM सिद्धारमैया ने कहा कि ये सिर्फ BJP का आरोप नहीं है मीडिया भी ऐसे ही खबर दिखा रही है, इसे FSL जांच के लिए भेजा गया है। जांच में आरोप साबित हो जाते हैं कि किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने की निंदा
वहीं, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर का कहना है, “हम इसकी निंदा करते हैं और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह अध्यक्ष की पहुंच के बाहर है। मैं एक विस्तृत जांच करने के लिए सीएम और एचएम के साथ चर्चा करूंगा। मैं सभी दलों से एकता दिखाने और चीजों का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध करता हूं। हम असली अपराधी को पकड़ लेंगे। पार्टियों के बीच कोई एकता नहीं होने से इन तत्वों को फायदा होगा।”
हुसैन ने दी सफाई
नसीर हुसैन ने एक वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर कर सफाई दी है। शेयर किए गए एक वीडियो पोस्ट में, हुसैन ने कहा, “आज, जब हमारी पार्टी के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता और कुछ लोग तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे, मैं वहां उनके बीच में था और फिर बहुत सारे नारे लगे जैसे ‘ कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा ‘नसीर हुसैन जिंदाबाद’, ‘नसीर खान जिंदाबाद’, ‘नसीर साहब जिंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे थे।’
यह भी पढ़ें:-Delhi News: दोस्त ने ही किया दुष्कर्म, पिटाई कर फेंका, ट्यूशन के बाद मिलने गई थी नाबालिग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप