Karnataka News: सरकारी अस्पतालों में इलाज की फीस हुई महंगी
Karnataka News: कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना अब आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। सरकारी अस्पताल में इलजा कराना आपकी और आपकी जेब दोनों की तबीयत खराब कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों में इलाज की फीस महंगी कर दी गई है।
कर्नाटक की सरकार ने सरकारी अस्पतालों में इलाज की फीस की महंगी। ओपीडी से लेकर ब्लड टेस्ट तक की शुल्क में बढ़ोतरी हो गई है। इस पर कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हम शुल्क को संशोधित कर रहे हैं, जो कि बहुत पहले किया गया था। कर्नाटक में बेंगलूरू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जाता है। जहां राज्य सरकार ने शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी है।
बीजेपी ने साधा निशाना
आपको बता दें कि अब ओपीडी के लिए 10 रुपये के बजाए 20 रुपये देने होंगे। ब्लड टेस्ट 70 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये, इनपेशेंट एडमिशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये, वार्ड चार्ज 25 रुपये बढ़ाकर 50 रुपये और हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है।
कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने निशाना साधते कहा कि आम लोग पहले ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब सरकार अपनी गारंटी योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारी धन को खाली कर रही है। वहीं, गारंटी योजनाओं पर सरकार का कहना है कि पिछली सरकारों में भी लोगों को कई योजनाएं दी गई थीं। जिन योजनाओं को इस सरकार ने आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 5 की मौत और 15 से अधिक घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप