Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद जारी, कई छात्राओं ने किया परीक्षाओं का बहिष्कार

Karnataka Hijab Controversy
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद अब और भी कई राज्यों में फैलता जा रहा है। राज्यों के कई हिस्सों से अलग-अलग मामले सामने आ रहे है। इस बीच कहीं-कहीं तो लड़कियों ने प्री परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है तो कहीं अभिभावकों ने विवाद के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज करना शुरू कर दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई जारी है। मालूम हो कि शिवमोग्गा शहर के कर्नाटक पब्लिक स्कूल की कई छात्राओं ने कक्षा 10वीं की प्रारंभिक परीक्षा का बहिष्कार किया है। इस बीच स्कूल की एक छात्रा ने अपना बयान देते हुए बताया कि झे स्कूल में प्रवेश करने से पहले हिजाब हटाने के लिए कहा गया था। मैं ऐसा नहीं कर सकती, इसलिए मैंने परीक्षा में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे
आपको बता दें कि कई अन्य छात्रों ने भी ऐसा ही किया है। इसके अलावा उडुपी के पकिरनगर में कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। उधर, पकिरनगर के सरकारी उर्दू स्कूल की एक छात्रा की मां ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही मैं उसे स्कूल नहीं भेज रही हूं। अबतक हमारे परिवार के कई सदस्य हिजाब पहनकर इसी स्कूल में पढ़ चुके हैं। तो फिर अचानक से नियम क्यों बदले गए है?
अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बैठक
वहीं उडुपी जिले के कापू तालुक के सरकारी उर्दू स्कूल, पकिरनगर के मुद्दे (Karnataka Hijab Row) को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बैठक चल रही है। उधर, स्थानीय तहसीलदार का कहना है कि हिजाब पहनने वाली छात्राओं के लिए अलग कमरे में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि माता-पिता से अलग बैठकर पढ़ाने की जिद कर रहे थे।