Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, किए ये बड़े वादे
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टीयां राज्य में सरकार बनाने की ताल ठोक रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने जनता को लुभाने के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय बाकी नहीं है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना की जाएगी।
पार्टी की तरफ से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह संकल्प पत्र आज सोमवार (1 मई) को जारी किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तरफ कहा गया है कि राज्य में सरकार बनने पर, अपने किए वादों पर खरा उतरेंगे। संकल्प पत्र में खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, सुनिश्चित आय सहायता, सभी के लिए सामाजिक न्याय, सभी के लिए विकास, समृद्धि जैसे कई वादे किए गए हैं।
बीजेपी ने किए ये वादे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में वादों का ऐलान किया।
- उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में राज्य में भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए पैनल गठन करने का वादा किया गया है।
- बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त तीन सिलेंडर दिए जाएंगे। यह सिलेंडर उन्हें युगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौके पर उपलब्ध होंगे।
- किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
- हर वॉर्ड में अटल आहार केंद्र बनाने का ऐलान।
- पांच लाख के ऋण पर कोई ब्याज न लगने की बात कही गई है।
- बीपीएल परिवारों के लिए पांच किलो श्रीअन्न देने का वादा किया है।
- बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का भी वादा किया गया।
ये भी पढ़ें: LPG cylinder Price: 171.50 रु. सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें इन शहरों में क्या है नई कीमतें