Kannauj Accident: डीसीएम ने मारी बाइक में टक्कर, 50 मीटर तक घिसटता गया बाइक सवार

Kannauj Accident
Kannauj Accident: कन्नौज जिले में तेराजाकेट में तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक ट्रक और डीसीएम के बीच में चल रही थी, जिसके कारण ट्रक और डीसीएम के बीच में बाइक समेत चालक फंस गया। ट्रक और डीसीएम के चालक मौकर पर ही अपने वाहन छोड़ कर भाग गए।
पहले मारी पिकअप में टक्कर
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, मार वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजलामऊ निवासी बृजकिशोर शाक्य का 32 वर्षीय पुत्र नीलेश शाक्य सुबह तीन बजे मिर्ची की बोरी बाइक पर बांधकर सब्जी मंडी में बेचने के लिए निकला था। एनएच 34 हाईवे पर मृतक नीलेश के आगे ट्रक चल रहा था और ट्रक के आगे एक पिकअप चल रही थी। ट्रक चालक ने पिकअप में टक्कर मारी, जो कि हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई थी।
50 मीटर घिसटता गया बाइक सवार
इस हादसे के बीच ही बाइक के पीछे तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने चालक ने बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रक में टक्कर मारी दी। बाइक चालक किसान ट्रक और डीसीएम के बीच में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता हुआ गया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। मृतक का 10 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु और 7 वर्षीय पुत्री अंशिका, पत्नी हेमलता, मां सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल पर से वाहनों को जब्त कर लिया है और वाहन चालकों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : UP News: चंगाई सभा के दौरान विवाद, धर्म परिवर्तन करने और धमकी देने का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप