Kamal Nath: राम मंदिर को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान,कहा-‘राम मंदिर सभी…’

Kamal Nath: राम मंदिर को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान,कहा-‘राम मंदिर सभी...’
Kamal Nath: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह नजर आ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें वह बीजेपी पर निशाना साधते दिखें।
कमलनाथ का बयान
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, ‘राम मंदिर सभी का है, बीजेपी के पास इसका पट्टा नहीं है। और श्रेय लेने की होड़ है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद बीजेपी की सरकार है तो ये उसकी जिम्मेदारी है।’
जल्द अयोध्या जाएंगे कमलनाथ
बताया जा रहा है मीडिया से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा, ‘मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बनाया जा रहा है। अभी बीजेपी की सरकार है, इसीलिए निर्माण की जिम्मेदारी उनकी है।’साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, वे भी जल्द ही अयोध्या स्थित राम मंदिर जाएंगे।
17 जनवरी को रामलला की नगर भ्रमण का कार्यक्रम रद्द
दूसरी तरफ ख़बर है कि कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट ने रद्द कर दिया है। बता दें, ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों से इस प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने काशी के आचार्यों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया।