दर्दनाक हादसाः तालाब में डूबे एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत
Kaimur Incident: बिहार के कैमूर जिले में एक ही परिवार के पांच बच्चे तालाब में डूब गए। हादसे में सभी की मौत हो गई। इससे गांव में मातम छा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। घटना करमचट थाना क्षेत्र के घव पोखर गांव की बताई जा रही है।
Kaimur Incident: स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
बताया कि यहां गांव के पास फकिराना तालाब में ये पांच बच्चे डूब गए थे। बताया जाता है कि सूचना मिलने पर ग्रामवासी आनन-फानन में तालाब पर पहुंचे। यहां बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। लोगों ने पांचों बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
Kaimur Incident: दो भाइयों के चार बच्चे और बहन का एक बच्चा शामिल
घटना की सूचना से परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव इस घटना से सन्न है तो वहीं दीवाली की खुशियां इस घटना के बाद अचानक से मातम में बदल गईं। मृतकों में सुशील कुमार की तीन बेटियां अनुप्रिया(12), अंशु(10), मधु(8), भाई अमरेंद्र का बेटी अपूर्वा(6) और भांजा अमन कुमार(10) शामिल है।
Kaimur Incident: तालाब के पास खेलते वक्त हुआ हादसा
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष करमचट सुनीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि सुशील की बहन और अमन की मां विभा देवी खेत पर गई थी। उसी के पीछे-पीछे बच्चे भी चले गए थे लेकिन विभा को इस बात का पता नहीं था। इसी दौरान बच्चे तालाब के पास खेलने लगे और यह हादसा हो गया।
Kaimur Incident: सुशील के मासूम बच्चे से पता लगी घटना
बताया गया इस दौरान सुशील का बेटा अंकित तालाब किनारे बैठा रो रहा था। तभी वहां गांव का युवक दीपक कुमार आया। उसने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पूरे गांव में हल्ला मच गया और लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े।
सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना, चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धवपोखर गांव में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार
ये भी पढ़ें: बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप