kadha Recipe for Cold and Cough: खांसी-जुकाम से पाएं सिर्फ 10 मिनट में छुटकारा

kadha Recipe for Cold and Cough Kadha Recipe for Cold and Cough

kadha Recipe for Cold and Cough Kadha Recipe for Cold and Cough

Share

kadha Recipe for Cold and Cough:  बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी और नाक बहने की समस्या रहती है। अब सर्दी जा रही है और गर्मी का मौसम आ रहा है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है, नहीं तो वो बीमार भी पड़ सकते हैं। इसके अलावा इस समय ही अधिकतर लोगों को संक्रमण होने का खतरा रहता है। वहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। उन्हें तो संक्रमण और सर्दी और फ्लू होने का खतरा ज्यादा होता है।

अगर इस समय आप भी जुकाम, खांसी और संक्रमण आदि मौसमी बीमारियों से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू काढ़े के बारे में बताएंगे। इस काढ़े को आप घर पर आसानी से बना पाएंगे। अगर आप इस काढ़े को नियमित रूप से पीते हैं, तो सिर्फ 10 मिनट में आपको खांसी-जुकाम से आराम मिलने लगेगा। इसी के साथ आपको मौसमी बीमारियों के होने का खतरा भी बहुत ज्यादा कम हो जाएगा। आइए जानते हैं घर पर ही आप इस काढ़े को कैसे बना सकते हैं।

काढ़ा बनाने में क्या क्या सामान लगता है?

2 तेजपत्ता

1 अदरक

4 से 5 लौंग

2 ग्लास पानी

एक चम्मच गुड़

एक चम्मच अजवाइन

8 से 10 तुलसी के पत्ते

आधा चम्मच हल्दी पाउडर

आधा चमच्च दालचीनी पाउडर

आधा छोटा चम्मच काला नमक

8 से 10 काली मिर्च के पिसे हुए दाने

घर में काढ़ा कैसे बनाया जाता है?

काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन रखें। फिर उसमें 2 ग्लास पानी डालकर उसे उबाल लें। इसके बाद उसमें दो तेजपत्ते, एक अदरक ग्राइंड किया हुआ मिला लें। फिर उसमें 4 से 5 लौंग, आधा चमच्च दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच अजवाइन, 8 से 10 काली मिर्च के पिसे हुए दाने, आधा छोटा चम्मच काला नमक और 8 से 10 तुलसी के पत्ते डालकर मिला लें। इसके बाद काढ़े को पक्काएं। फिर उसमें एक चम्मच गुड़ डाल लें और 5 से 10 मिनट तक काढ़े को अच्छे से पक्काएं।

यह भी पढ़ें-http://*Yodha का एक टिकट खरीदें दूसरा मिलेगा फ्री, जानें आप कैसे पा सकते हैं टिकट?*

जब काढ़े का रंग काला होने लगे, तो गैस बंद कर दें। इसके बाद एक छलनी लें और उससे काढ़े को छान लें। इस तरह तैयार हो जाएगा आपका काढ़ा। बता दें कि अगर आप ये काढ़ा रोजाना सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय तीन बार पीते हैं, तो इससे आपको संक्रमण होने का खतरा बहुत ज्यादा कम हो जाएगा।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *