कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर?, जानें सही तारीख
Ganesh Chaturthi 2024: हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत महत्व रखता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी का धरती पर आगमन होता है। मान्यता है कि बप्पा भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए 10 दिन तक पृथ्वी पर वास करते हैं। क्या आप भी गणेश चतुर्थी की तारीख को लेकर कफ्यूज हैं, तो ये ख़बर आपके के लिए ही है।
जानें कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7
वहीं पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3: 01 से शुरू होकर 7 सितंबर को शाम 5.37 मिनट तक रहेगी। साथ ही हिंदू धर्म में उदयातिथि से व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं ऐसे में भादों की गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन शुभ मुहूर्त में गणपति जी की स्थापना करें और विनायक चतुर्थी का व्रत करें।
यह भी पढें: https://hindikhabar.com/japanese-man-sleeps-30-minutes-in-hindi/
गणेश चतुर्थी पर स्थापन मुहूर्त
आपको बता दें, गणेश चतुर्थी वाले दिन गणपति की स्थापना के लिए ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त बन रहा है। बप्पा की स्थापना 7 सितंबर को सुबह 11.10 से दोपहर 1.39 के बीच कर लें।
गणेश चतुर्थी व्रत कैसे करें
- भादों मास की गणेश चतुर्थी के दिन स्नान के बाद लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें।
- अब घर में बप्पा के सामने फलाहार व्रत का संकल्प लें। फिर शुभ मुहूर्त में पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर गणपति जी को स्थापित करें।
- इसके बाद भगवान को गंगाजल से स्नान करवाएं, सिंदूर, चंदन का तिलक लगाएं। उसके बाद पीले फूलों की माला अर्पित करें।
- मोदक का भोग लगाएं, देसी घी का दीपक जलाएं। गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। आरती के बाद प्रसाद बांट दें।
- शाम को फिर से गणेश जी की आरती करें और फिर भोग लगाएं। इसके बाद ही व्रत का पारण करें।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप