Jammu and Kashmir: राजौरी में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, कल हुए थे 4 जवान शहीद

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में एक बार फिर से शुरू हो गई। आज 2 आतंकी मारे गए हैं। अधिकारी का कहना है सुरक्षाबलों ने रात में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। आतंकवादी इस इलाके से भागकर दूसरी तरफ न चले जाएं इसी लिए पूरे इलाके की चारों तरफ से घेरा बंदी कर दी गई है। हर तरफ सेना के जवान मौजूद हैं और चारों ओर पैनी निगाह रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छुपे हैं।
सेना के अधिकारी ने बताया कि रियासी-राजौरी-पुंछ इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी सीमित है, जिसकी वजह से इस ऑपरेशन को अंजाम देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने जंगलों का वजह से आतंकियों को छिपने और भागने में आसानी होती है। सेना के जवानों ने आज मुठभेड़ में क्वारी को मार दिया। बताया जा रहा है कि क्वारी जंगलों में बनी गुफाओं में सुरक्षा बलों की नजरों से बचने के लिए छुपता रहा, लेकिन आखिर कार सेना के हाथों वो मारा गया।
जम्मू-कश्मीर | राजौरी मुठभेड़: चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया है। व्यक्ति पाक नागरिक है। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। वे लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था। वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय है। उसे…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
मुठभेड़ में मरने वाले आंतकी का नाम क्वारी है जो पाक नागरिक है। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। वे लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था। वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय है। उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।
दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद
आपको बता दें कि बुधवार को राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए थे। सभी घायलों को उधमपुर में सेना के कमांड अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं सेना के जवानों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढ़ें:Delhi News: राहुल के पनौती वाले बयान पर अब AAP और BJP आमने सामने, AAP नेता ने PM को घेरा