वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी समेत कई सांसदों ने दी प्रतिक्रियाएं

JPC Report on Waqf Bill : वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी समेत कई सांसदों ने दी प्रतिक्रियाएं
JPC Report on Waqf Bill : लोकसभा में आज वक्फ पर बनी जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश हो गई है। जिसको लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। वहीं इस रिपोर्ट के पक्ष में भी बयान आए हैं। तो आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “विपक्ष ने बात उठाई, और गृह मंत्री ने खड़े होकर कहा कि हमें कोई ऐतराज नहीं है, विपक्ष की चिंताओं को रिपोर्ट में खंड दर खंड शामिल कर लिया जाए। इसके बाद विरोध किया गया। क्या यह लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है?”
विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा, “ये बिल आने वाले समय में पास होगा। विपक्ष हल्का कर रहा है। विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इस तरह की बात कर रहा है। संविधान के साथ जिन्होंने छेड़छाड़ की है वे इस तरह की बात करते हैं, वो ठीक नहीं।”
वक्फ के नाम गुंडई अब वह बंद हो जाएगी
भाजपा सांसद रवि किशन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट को लेकर कहा, “विपक्ष को अपनी राजनीति करनी है। मुस्लिम समुदाय के लिए एक बहुत अच्छा संदेशा है कि अब उनका जीवन आसान हो जाएगा। अब उनका हक उनसे कोई नहीं छीन सकता है। वक्फ के नाम पर जो गुंडई होती थी, अब वह बंद हो जाएगी।
गृह मंत्री ने सदन में एक मानक स्थापित किया
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “गृह मंत्री ने आज सदन में एक मानक स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को वक्फ को लेकर जो असहमति है उसे नियम अनुसार सदन के पटल पर जोड़ दिया जाए। स्पीकर ने उसे जोड़ दिया मैं समझता हूं कि लोकतंत्र में इतने बड़े दिल से गृह मंत्री ने ये संवाद किया। ये भारत के इतिहास में ना देखने को मिला था ना मिल सकता है। ये अपने आप में बड़ा कदम है।”
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, वक्फ की संसदीय समिति की रिपोर्ट आज रख दी गई है। इस पर पूरी चर्चा हुई फिर यह रिपोर्ट हमने पेश किया। उन्होंने कहा कि आज राज्यसभा में स्पष्ट किया गया कि किसी का मुद्दा इस रिपोर्ट में छूटा तो नहीं है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में खुद कहा कि माननिय स्पीकर साहब अगर कुछ छूट गया हो तो उसे संलग्न कर लें। लेकिन बड़ी बात यह है कि इन लोगों की सुई तुष्टिकरण की राजनीति पर अटकी हुई है।
शाहबानो, तीन तलाक साराबानों और आज वक्फ सीमट कर रह गए
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि क्या शाहबानो, क्या तीन तलाक साराबानों और आज वक्फ ये सब सीमट कर कहां रह गए आप देख सकते हैं। “विपक्ष के लोगों को मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आप अपनी बात रख सकते हैं लेकिन आपकी बात मानी ही जाए, ये जरूरी नहीं है। अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो जनता से वोट लेकर बहुमत में आएं। इस सच्चाई को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि कई जगह वक्फ की जमीन पर मॉल और बाजार बने हुए हैं।”
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप