बिहार पहुंचे जेपी नड्डा ने विपक्ष पर कसा तंज, मीसा भारती ने पूछा यह सवाल
JP Nadda in Madhubani: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को चुनावी दौरे पर बिहार आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने भागलपुर के बाद खगड़िया और मधुबनी में भी जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए का कि उन्होंने देश की राजनीति का इतिहास, संस्कृति और परिभाषा बदल दी है. वहीं उन्होंने इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया. दूसरी ओर जेपी नड्डा के बयान पर मीसा भारती का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर चर्चा नहीं करते.
बिहार के खगड़िया में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पीएम मोदी ने देश के राजनीति का इतिहास, संस्कृति और परिभाषा बदल दी। 10 साल पहले चुनाव इस आधार पर होते थे कि कौन किस जाति का है, किस क्षेत्र का है, उच्च वर्ग का है या निम्न वर्ग का है. वोट बैंक की राजनीति होती थी. जाति, धर्म आधार होते थे. लेकिन पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने ये सब खत्म कर दिया और अब चुनाव ‘विकासवाद’ के आधार पर होता है।
मधुबनी के राजनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, INDI गठबंधन परिवार वाली पार्टियों का जमावड़ा है. भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है। ये हर तरीके से भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं। आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी, चिदंबरम, संजय सिंह, लालू यादव, इनके परिवार के लोग, TMC के नेता, DMK के नेता ये सब लोग बेल पर हैं। सबने भ्रष्टाचार किया है।
वहीं पटना में राजद नेता मीसा भारती ने कहा, जे.पी. नड्डा बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते। बिहार में आपने 10 साल में कहां-कहां फैक्ट्री लगाई उसकी चर्चा क्यों नहीं करते? आप लोग 2014 और 2019 में भाषण देते थे कि जो बंद पड़ी चीनी मिल है उसी की चीनी से चाय पिएंगे तो उसकी चर्चा आप लोग क्यों नहीं करते हैं. इधर-उधर की बात कर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें.
यह भी पढ़ें: यवतमाल: भाषण देते समय मंच पर अचानक बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप