जो बाइडेन की रूस को चेतावनी, कहा- ‘पुतिन! मेरी बात को हल्के ना लें…NATO की एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर रूस को चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेताते हुए कहा कि वह नाटो की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे। हम नाटो के सहयोगियों के साथ खड़े हैं। हम आज भी नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रहे हैं।
बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि मिस्ट पुतिन मैं जो कह रहा हूं, उसे गलत मत समझो। बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश पुतिन की धमकियों से नहीं डरेंगे। यूक्रेन युद्ध के बाद से अमेरिका रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगा चुका है।
जो बाइडेन ने रूस के फैसले की निंदा की
दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को क्रेमलिन में आयोजित एक कार्यक्रम में चार यूक्रेनी शहरों को रूस में शामिल करने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए। जिसपर अमेरिका और अल्बानिया की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश कर रूस के जनमत संग्रह और यूक्रेनी क्षेत्रों पर उसके कब्जे की निंदा की गई। भारत ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
बता दें कि रूस ने 23 से 27 सितंबर के बीच डोनेत्स्क, लुहांस्क, जेपोरीजिया और खेरसान में जनमत संग्रह करवाया था. इसके बाद दावा किया है कि चारों इलाकों के ज्यादातर लोगों ने रूस के साथ आने के पक्ष में वोट दिया है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस को एक ‘आतंकवादी देश’ और ‘खून का प्यासा’ बताया।