Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में दो अलग अलग जगहों पर 6 आतंकी ढेर (Jammu Kashmir Encounter) हो गए। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी और दो स्थानीय आतंकी थे। मारे गए आतंकियों के पास से 2 AK-47 और एक M-4 राइफल बरामद हुई। अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया है।
आतंकियों के पास से 2 AK-47 और एक M-4 राइफल बरामद
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस दौरान सेना (Jammu Kashmir Encounter) के 3 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का 1 जवान घायल हुआ। इस दौरान रात में एक जवान की मृत्यु हो गई। सुबह फिर एनकाउंटर शुरू हुआ और बाकी 2 अन्य आतंकी भी मारे गए। दो जगहों पर हुए एनकाउंटर मे कुल 2 पाकिस्तानी और 4 स्थानीय आतंकी मारे गए।
सेना के 3 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का 1 जवान घायल: Jammu Kashmir Encounter
इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि पहली बार हुआ है कि पूरे कश्मीर में आतंकियों की संख्य़ा 200 से कम रह गई है। स्थानीय आतंकियों की संख्या भी पहली बार 100 से कम रह गई है। कल के एनकाउंटर के बाद स्थानीय आतंकियों की संख्या 85-86 ही रह गई है। आतंकवाद बढ़ नहीं, घट रहा है।
उन्होनें कहा इस साल अब तक 128 स्थानीय युवक आतंकवाद में शामिल हुए, जिसमें से 73 आतंकी एनकाउंटर में मारे गए और 16 आतंकी गिरफ़्तार हुए हैं। 39 के आसपास आतंकी बचे हैं।