Jitan Ram Manjhi नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा- अच्छे भले आदमी को क्या बना दिया
Jitan Ram Manjhi लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इंडिया गणबंधन ने भी शनिवार को चुनाव को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मीटिंग की। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए।
इस बैठक में गठबंधन का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को बनाया गया है। वहीं संयोजक पद पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को रखने का फैसला लिया गया। लेकिन बिहार के सीएम ने यह पद स्वीकार करने से इंकार कर दिया। सीएम के मना करने के बाद कई दलों ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के नाम पर विचार करने को कहा, जिसपर नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो लालू जी को ही पद दे दीजिए ना। नीतीश कुमार इस बैठक के बाद से नाराज चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray राष्ट्रपति के हाथों होनी चाहिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
वहीं नीतीश कुमार पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ जो कुछ हो रहा है, उससे उन्हें दुःख हो रहा है। जीतन राम मांझी ने लिखा, “जब किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बनाया जाएगा तो वह सेनापति क्यों बनेगा?” उन्होंने कहा कि जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर वो नीतीश कुमार के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? जीतन राम ने लिखा, “अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कैसा बना दिए हैं ये सब लोग।” हम बहुत दुखी हैं।
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar