जीतन राम मांझी ने NDA पर लगाया उपेक्षा का आरोप, विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर लड़ने की जताई इच्छा

Jitan Ram Manjhi :

जीतन राम मांझी ने NDA पर लगाया उपेक्षा का आरोप, विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर लड़ने की जताई इच्छा

Share

Jitan Ram Manjhi : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजग पर लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के साथ सही व्यवहार न करने का गंभीर आरोप लगाया है। जीतन राम मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जदयू नेता संजय झा से शिकायत की है। जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव में 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है।

जीतन राम मांझी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर मीडिया से बातचीत में जीतन राम मांझी ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित अन्य के सामने उठाया है।

चिंताओं को दूर कर दिया जाएगा

जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी और जदयू द्वारा दरकिनार किया जाना महसूस कर रहे हैं। जेपी नड्डा और संजय झा दोनों ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी चिंताओं को दूर कर दिया जाएगा।

पेशकश की गई उससे हम संतुष्ट रहे

जीतन राम मांझी ने दावा किया कि उनकी पार्टी को लोकसभा की दो सीट और राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया गया था लेकिन यह पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति हमारी निष्ठा ही है कि असल में जो भी पेशकश की गई उससे हम संतुष्ट रहे। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग के तहत हम को केवल एक सीट (गया) मिली जिस पर मांझी ने चुनाव लड़ा और चुनाव जीते।

चार पर जीत हासिल की थी

वहीं विधानसभा चुनावों के बारे में हम के प्रमुख ने कहा कि वह 243 सदस्यीय सदन की तीस से चालीस सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। जीतन राम मांझी ने कहा हमने 2020 में सात सीट पर चुनाव लड़ा था और चार पर जीत हासिल की थी। मेरा मानना है कि अगर हम के पास बीस विधायक होंगे तो पार्टी अपने दलित समर्थक एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकेगी चाहे सीएम कोई भी हो। बीस या उससे अधिक सीट के लिए हमें 35 से 40 सीट पर चुनाव लड़ना होगा।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें