Jind News: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के लापता होने के लगे पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

विनेश फोगाट
Jind News: जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वही इन पोस्टर के वायरल होने पर अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता चुटकी ले रहे हैं। भाजपा के महामंत्री ने बताया कि जुलाना विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह सच्चाई है कि विनेश फोगाट चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं दी हैं। अब जुलाना की जनता अपने कामों के लिए दर-दर भटक रही है।
आलोचकों के निशाने पर
आलोचकों के निशाने पर कांग्रेस नेता और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट के हाल ही में समाप्त हुए हरियाणा विधानसभा सत्र में गैरमौजूदगी होने पर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं। जुलाना में विधायक (विनेश फोगाट) की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही इन पोस्टर के वायरल होने पर अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता चुटकी ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में लिखा है, लापता विधायक की तलाश, इस पोस्टर में लिखा गया है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नजर नहीं आईं।
जीतने के बाद नजर ही नहीं आई
जुलाना के लोगों का कहना है कि विनेश फोगाट जीतने के बाद नजर ही नहीं आई। आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर भटक रहे है। वही किसान अपनी धान कि फसल और खाद कि समस्या से खुद ही लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट ने चुनाव के समय कई बड़े-बड़े वायदे किये थे कि आपकी बेटी, आपकी बहु, आपके बीच में ही रहूंगी। लेकिन विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सब बाते सब बाते हवा हवाई दिख रही हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। विनेश फोगाट चुनाव में व्यस्त होने की वजह से वह विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं।
कुश्ती के दंगल से राजनीति में
भाजपा के महामंत्री ने बताया कि जुलाना विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब जुलाना की जनता अपने कामों के लिए दर दर भटक रही है। कुश्ती के दंगल से राजनीति में आईं विनेश फोगाट ने हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता योगेश बैरागी को 6 हजार वोटों ज्यादा के अंतर से हराया था।
ये भी पढ़ें: ‘गौतम अडानी गिरफ्तार हों, PM मोदी हर बार बचाते हैं’, अमेरिकी कोर्ट के आरोप पर बोले राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप