जनता की मदद से हेमंत सरकार बनाएगी इस बार का अबुआ बजट, ऐप और पोर्टल किया लॉन्च

Jharkhand :

Jharkhand : जनता की मदद से हेमंत सरकार बनाएगी इस बार का अबुआ बजट, ऐप और पोर्टल किया लॉन्च

Share

Jharkhand : हेमंत सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मार्च में पेश करेगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं इस बार राज्य सरकार ने बजट का नाम अबुआ बजट रखा है। बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार जैसा नाम वैसा ही बजट तैयार करने की योजना बना रही है। तभी तो बजट के लिए आम लोगों का सुझाव मांगा जा रहा है। गौरतलब है कि आम लोग बजट पर अपनी राय रख सके इसलिए राज्य सरकार ने अबुआ बजट APP और पोर्टल लॉन्च किया है।

हेमंत सोरेन ने जारी किया पोर्टल और ऐप

बता दें कि अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप का मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से शुभारंभ किया गया। पोर्टल लॉन्च करने के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार उपस्थित रहें। हेमंत सोरेन ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि अबुआ बजट बनाने में अपना कीमती समय निकाल कर दें। जिससे एक बेहतर राज्य का बेहतर बजट बन सके।

कैसे दे सकते हैं सुझाव

अबुआ बजट पोर्टल पर अपनी राय और सुझाव देने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. पोर्टल खोलें: अपने वेब ब्राउज़र में (http://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar) लिंक पर जाएं।
  2. लॉगिन करें: अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें।
  3. रजिस्ट्रेशन पेज भरें: अपनी जानकारी जैसे नाम, पता और अन्य जरूरी विवरण भरें।
  4. सुझाव पेज पर जाएं: रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, आपको सुझाव पेज पर पहुंच जाएंगे।
  5. विभाग या सामान्य सुझाव चुनें: अपने सुझाव के अनुसार विभाग या सामान्य सुझाव का चयन करें।
  6. दस्तावेज अपलोड करें (वैकल्पिक): यदि आवश्यक हो तो आप jpeg या pdf प्रारूप में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
  7. सबमिट करें: अपने सुझाव को सबमिट करें, और सफलतापूर्वक लोड होने का संदेश स्क्रीन पर दिखेगा।

झारखंड के सपनों का बजट बनाने की तैयारी

इसी तरह आप मोबाइल ऐप पर भी जानकारी दे सकते है। राज्य को बढ़ाने और दिशा में आगे बढ़ाने में एक बड़ी पहल सरकार की है। जिससे हर किसी के सुझाव को देख और समझ कर बजट बनाया जाएगा। कोई भी क्षेत्र छूटे ना इसका ध्यान रखा जा रहा है। झारखंडी के सपनों का बजट बनाने की तैयारी है। 

यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *