आस्थाः पांव-पांव चलकर नापेंगे 900 किलोमीटर की दूरी

Jharkhand to Ayodhya
Jharkhand to Ayodhya: कहते हैं कि मन में दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नजर नहीं आती। कुछ ऐसा जज्बा झारखंड के तीन युवकों में देखने को मिला। ये लोग कड़ाके की ठंड में भी पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े।
Jharkhand to Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जा रहे अयोध्या
कैमूर के मोहनिया एनएच 2 पर कड़ाके की ठंड में पैदल चलते मिले 3 युवक झारखंड के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। तीन युवक जो रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में झारखंड से 900 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल गए।
बोले…रामजी ने उठाए थे बहुत कष्ट
झारखंड के बिक्की महतो, कुंदन महतो व रवि कुमार 24 दिसंबर को झारखंड से पैदल निकले हैं। 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना है। वहीं कुंदन महतो बताते हैं की जब प्रभु श्रीराम 14 वर्षों तक बनवास में रह सकते हैं और पथरीले और कांटो पर चल सकते हैं तो फिर हम पैदल क्यों नहीं चल सकते। बता दे कि वर्षो से चल रहे राम मंदिर मामले में इस वर्ष मंदिर बन कर तैयार हुआ है।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार
ये भी पढ़ें: Police Action: तकरीबन बीस लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar