Jharkhand: संतोष गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल पद की ली शपथ, CM हेमंत सोरेन रहे मौजूद
Jharkhand: संतोष गंगवार ने बुधवार को झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ लेते हुए गंगवार ने कहा कि, वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूवर्क करेंगे तथा राज्य की जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे.
समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि संतोष गंगवार ने राज्य के 12वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथलेश ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी समेत कई विभागों के सचिव मौजूद रहें.
Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संतोष गंगवार को राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा झारखण्ड के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए आदरणीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। संवैधानिक अभिभावक के रूप में राज्य को आपका मार्गदर्शन मिलता रहे, यही कामना करता हूं। झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer: यूपी में 8 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप