Jharkhand: पानी की समस्या से लोगों का हाल बेहाल, ग्रामीणों में मचा हाहाकार

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके दक्षिणी घाघीडीह, कीताडीह, बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या से लोगों का हाल बेहाल है। स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि लोगों को घंटों लाइन लग कर टैंकर का इंतजार करना पड़ता है। अन्यथा कई किलोमीटर का सफर तय करके पानी की आपूर्ति होती है।
ग्रामीण इलाके के लगभग 35 हज़ार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। दक्षिणी घाघीडीह, कीताडीह, बागबेड़ा क्षेत्र के सभी पंचायतों में वर्तमान समय में पानी की समस्या से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का दिनचर्या प्रभावित हो रहा है बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो रहा है क्योंकि छोटे बच्चों से लेकर वयस्क और बुजुर्ग घंटों लाइन लग कर अपने पानी की आपूर्ति करते हैं। लगभग 10 से 15 सालों से क्षेत्र में समस्या जस की तस बरकरार है पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है पर वह केवल अस्थाई समाधान है। क्षेत्र की जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने भी माना है कि जुस्को और यूसीआईएल के द्वारा जो टैंकर मंगवाया जा रहा है वह केवल अस्थाई समाधान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल की विकट समस्या को देखते हुए वार्ड सदस्य से लेकर प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधियों को कहा गया है कि जल्द से जल्द एक जमीन का चयन किया जाए ताकि क्षेत्र में जल मीनार बनाया जाए। जिससे क्षेत्र वासियों की समस्याओं को दूर किया जाए उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चार टैंकर से हजारों लीटर पानी ग्रामीणों के बीच उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उनकी समस्याएं दूर हो।
ये भी पढ़े: रिकॉर्ड बनाने की ओर जिला पुलिस, गुम हुए हजार से ज्यादा मोबाइल लौटाए