Jharkhand News: CM चंपई सोरेन कल करेंगे गिरिडीह का दौरा, 35 हजार लाभुकों को देंगे अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र
Jharkhand News: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन मंगलवार 20 फरवरी को गिरिडीह का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम चंपई अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन का यह पहला गिरिडीह दौरा होगा. इससे पहले वह आखिरी बार पिछले साल जुलाई महीने में डुमरी प्रखंड के छछंदो में आयोजित संपत्ति वितरण कार्यक्रम में गए थे.
Jharkhand News: पूर्व सीएम हेमंत करने वाले थे योजना की शुरुआत
बता दें कि इससे पहले अबुआ आवास योजना की शुरुआत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह जिले से ही करने वाले थे. सीएम हेमंत सोरेन का दौरा पहले 31 जनवरी और फिर 1 फरवरी प्रस्तावित किया गया था, उनके दौरे को लेकर गिरिडीह में तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. लेकिन इस बीच उनके इस्तीफे के बाद कार्यक्रम टल गया और सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
बोड़ो एयरपोर्ट पर उतरेंगे- सीएम चंपई
सीएम चंपई सोरेन 20 फरवरी को दोपहर दो बजे बोड़ो हवाई अड्डे में उतरेंगे. जहां उन्हें जिला पुलिस की तरफ से गार्ड आफ आनर दिया जाएगा. इसके बाद एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का काफिला गिरिडीह सर्किट हाउस और फिर स्टेडियम जाएगा. वहीं सीएम के इस कार्यक्रम के मद्देनजर बोड़ो एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक शहर में होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं. साथ ही सड़कों की साफ-सफाई भी कराई गई है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: CM चंपई ने जाति आधारित सर्वेक्षण को दी हरी झंडी, किया ट्वीट
लाभुकों को मिलेगा स्वीकृति पत्र
सीएम चंपई गिरिडीह में लगभग 35 हजार लाभुकों को अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र देंगे. आवास बनाने के लिए लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि भी भेजी जाएगी. इस कार्यक्रम में तीन जिलों के लाभुकों का जुटान होगा. जिसमें गिरिडीह के अलावा धनबाद और बोकारो जिले के लाभुक होंगे.
इन लोगो को मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि सीएम के इस योजना के तहत लाभ कमजोर जनजाति समूह के परिवार, कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों और प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार व आवास योजना से वंचित परिवारों को का लाभ दिया जाएगा. इसमें ओबीसी के 35 प्रतिशत एसटी व एससी वर्ग के 50 प्रतिशत, अल्पसंख्यक के 10 प्रतिशत व सामान्य वर्ग के लिए जनसंख्या के आधार पर पांच प्रतिशत लाभुकों को चयनित किया जाएगा.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप