झारखंड विधानसभा चुनाव : इंडी गठबंधन की सात गारंटी, स्वास्थ, सम्मान और रोजगार पर केंद्रित
Jharkhand Election : झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में अब इंडी गठबंधन ने भी अपनी सात गारंटियों का ऐलान कर दिया है. वहीं उन्होंने वादा किया कि यदि राज्य में दोबारा इंडी गठबंधन की सरकार आती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा. वहीं 7 गारंटी घोषणा पत्र में जारी करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव आयोग एक अलग दिशा में काम कर रही है। विभिन्न राज्यों से केंद्रीय स्तर के सुरक्षाकर्मियों को राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है।
‘चुनाव आयोग कान में तेल डालकर सो रहा’
उन्होंने कहा… हाल की घटना है सिमडेगा में जहां सुरक्षाकर्मी रात के वक़्त एक-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए चल रही थी। लेकिन इस पर कोई संज्ञान चुनाव आयोग की ओर से नहीं लिया गया। यह दुर्भाग्य की बात है। ऐसे ही और भी कई अधिकारियों का तबादला कर दिया जा रहा है। इस पर भी चुनाव आयोग कान में तेल डालकर सो रही है। मामले को लेकर FIR तक हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने और भी कई आरोप चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर लगाया है.
हम जुमलेबाजी नहीं करते : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जब हम किसी गारंटी की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी उस पर टिप्पणी करते हैं। कल जब वो यहां आए थे, तो उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए मेरा उल्लेख किया था कि कांग्रेस के लोग जो गारंटी देते हैं, उस पर भरोसा नहीं है… हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं लेकिन वे जो गारंटी देते हैं, जिसके बारे में वे कहते हैं कि ‘ये मोदी की गारंटी है’, वह कभी पूरी नहीं करते… चाहे वह नौकरियों की बात हो, MSP को लेकर किसानों से किए गए वादे हों… हम जुमलेबाजी नहीं करते।”
हमारे गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमारे गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, आज गठबंधन ने मिलकर यह 7 गारंटी आपके सामने रखी है। यह सब जनता के लिए हैं, सामान्य जनता के लाभ के लिए हैं। यह ऐसी गारंटी हैं जो हम पूरी कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार ही हमने यह गारंटियां रखी हैं।
इंडी गठबंधन की सात गारंटी
गारंटी 1932 आधारित खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित. नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ- गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी.
- गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित.
- गारंटी खाद्य सुरक्षा की राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार ₹450 में दिया जाएगा.
- गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ₹15 लीटर चक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- गारंटी शिक्षा की. राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
- गारंटी किसान कल्याण की धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.
यह भी पढ़ें : ओडिशा : ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन पर अचानक फायरिंग से दहशत में आए यात्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप