Jharkhand Election 2024: अमित शाह आज बीजेपी का संकल्प पत्र करेंगे जारी, तीन रैलियों को भी करेंगे संबोधित
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरी तैयारी में हैं। चुनाव की बची तैयारियों के लिए गृहमंत्री अमित शाह रांची पहुंच चुके हैं। इसी बीच बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी और तीन रैलियों को संबोधित भी करेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। 13 नवंबर को पहले चरण में और 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान संपन्न होगा। 23 नवंबर को वोटों की गितनी होगी और मतदान के नतीजे सामने आएंगे।
आपको बता दें कि अमित शाह आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे, इसके साथ वह चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी का संकल्प पत्र अमित शाह आज सुबह दस बजे जारी करेंगे। 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड का दौरा करेंगे।
9 बजे संकल्प पत्र होगा जारी
आज सुबह 9 बजे सबसे पहले भाजपा का संकल्प पत्र अमित शाह जारी करेंगे। अमित शाह संकल्प पत्र जारी करने के बाद घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी झारखंड का दौरे के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के बाद 5 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के घोषणापत्र के 25 प्रमुख बिंदुओं और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 बिंदुओं वाला दस्तावेज भी जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2024: जानें भाई दूज की पौराणिक कथा और तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप