‘महाकुंभ में जल प्रदूषण का गंभीर खतरा पैदा हो गया, शवों को पानी में डाल दिया गया’, जया बच्चन का बयान

Share

Jaya Bachchan Statement : कुछ दिन पहले महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। इसी पर ही जया बच्चन ने सोमवार को कहा कि इस घटना के बाद महाकुंभ में जल प्रदूषण का गंभीर खतरा पैदा हो गया है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है। सबसे ज्यादा कंटामिनेटेड वाटर इस वक्त कहां है? कुंभ में है. शवों को पानी में डाल दिया गया, यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है।

सांसद जया बच्चन ने कहा कि सरकार महाकुंभ को लेकर झूठे दावे कर रही है। उन्होंने वीआईपी व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए, लेकिन आम लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं थी. उन्होंने कहा, जो कमजोर तबके के लोग हैं, उनके लिए कोई इंतजाम नहीं था, जबकि वीआईपी लोग कुंभ में जाते हैं, नहाते हैं और उनके लिए खास सुविधाएं दी जाती हैं।

‘आंखों में धूल झोंकने का काम’

उन्होंने कहा कि भगदड़ में फंसे लोगों को दलदल से निकाला गया, लेकिन सरकार इस त्रासदी के सही आंकड़े देने के बजाय आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और सही आंकड़े जनता के सामने रखने चाहिए।

‘मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए’

उन्होंने कहा कि इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है। उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए। उन्होंने झूठ बोला। व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए था।

जया बच्चन ने कहा कि जया बच्चन ने कहा, सबसे ज्यादा कंटामिनेटेड वाटर इस वक्त कहां है? कुंभ में है. शवों को पानी में डाल दिया गया, यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है, लेकिन इस पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री-अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, न सरकार ठीक से काम कर रही है, अनिल विज का फिर से छलका दर्द

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *