Jawan Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन तूफान बनी शाहरुख खान की ‘जवान’, शनिवार का कलेक्शन उड़ा देगा होश

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और शानदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने तीन दिन में ही डबल सेंचुरी मार दी है। फिल्म ने हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन जुटाकर दिखा दिया कि शाहरुख क्यों इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं।

‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई और फिल्म ने सिर्फ 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। अब शाहरुख खान की फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

सैकनिल्क के मुताबिक ‘जवान’ ने तीसरें दिन 74.5 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 202.73 करोड़ हो गया है। लोग फिल्म को लेकर जितना एक्साइटेड थे उसका नतीजा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। ‘जवान’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है और दर्शक इसे अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं।