Jaunpur: बाहरी प्रत्याशी का विरोध करने पर सपा विधायक पंकज पटेल ने कार्यकर्ता को पीटा, वीडियो वायरल

Share

Jaunpur: जौनपुर में सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जो कि सपा में आंतरिक कलह का संकेत दे रहा है. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा 73 के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध प्रदर्शन कर व बाहरी प्रत्याशी को बदलने जाने की मांग कर रहे थे कि मुंगरा बादशाहपुर की विधायक पंकज पटेल को सपा कार्यकर्ताओं का विरोध उन्हें नागवार लगा और विधायक का गुस्सा इतना सर चढ़ गया कि उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया।

Jaunpur: लोगों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम कार्यकर्ता पार्टी के लिए जी जान लगाकर मेहनत करते हैं। इस मामले पर विधायक पंकज पटेल से जानकारी लेना जब पत्रकारों ने चाहा तो बार बार फोन करने पर फोन ही नही उठाया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है और विधायक व सांसद बनते हैं लेकिन हमारे स्वयं के विधायक ने कार्यकर्ताओं को पीट कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। जिसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व तक की जाएगी।

एक कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध कर रहे थे ।हम चाहते हैं कि यहां का कोई स्थानी कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़े जिससे हम चुनाव जीता सके ।व राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत कर सके। लेकिन यहां के कुछ जयचंद नेताओं के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुमराह करके यह टिकट दिया गया है ।जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं और आगे करते भी रहेंगे परिणाम चाहे जो भी हो।

यह भी पढ़ें: Hamirpur: लगातार हो रही चोरियों से सहमे ग्रामीण, पुलिस के हाथ खाली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *