Jasprit Bumrah को अफ्रीका का यह खिलाड़ी दिखा रहा तेवर, बोला ‘मैं तुमसे बेहतर हूं’

Jasprit Bumrah
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मफाका क्वेना इन दिनों सुर्खियां बटौर रहे हैं। दरअसल अफ्रीका इस पेसर खिलाड़ी ने भारत के दिग्गज गेंदबाद जस्प्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah ) के खिलाफ बयानबाजी कर डाली। जिसके कारण उनका नाम सुर्खियों में शुमार है। अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल रहे इस खिलाड़ी की चर्चा अब काफी ज्यादा की जा रही है।
साउथ अफ्रीका कर रहा मेजबानी
अभी 19 जनवरी को हुए खेल में मफाका ने अपना पहला मैच खेला। इस मैच में खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पेसर गेंदबाज ने 38 रन देकर 5 विकेट हासिल की थी। जिसके बाद इस प्लेयर का मैच ऑफ-द-मैच के लिए चयनित हुआ। वहीं इस मैच को साउथ अफ्रीका ने जीता। साथ ही अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी इस समय साउथ अफ्रीका के ही पास है।
बुम्राह के सवाल पर क्या बोले अफ्रीकी प्लेयर
साउथ अफ्रीका के इस युवा प्लेयर से मैच के बाद बुम्राह को लेकर सवाल किया गया जिसमें उनके खेल से प्राभावित होकर उनकी तुलना भारतीय तेज गेंदबाद बुम्राह से कर दी गई। इसके जवाब में खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन शायद मैं उनसे बेहतर हूं। जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इस युवा गेंदबाज ने यॉर्कर से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
वेस्टइंडीज की हुई थी हार
इस मैच में वैस्टइंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों का स्कोर बनाया। वहीं वन मराइस ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.1 ओवर में 254 के स्कोर पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए ज्वेल एंड्रू ने शानदार शतक बनाया था।
यह भी पढ़े:IND Vs ENG: टेस्ट टीम से विराट कोहली हुए बाहर, जानें क्या है बड़ी वजह
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar