धर्म

Janmashtami 2024: घर में विराजित करना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो जान लें वास्तु के ये खास नियम

Janmashtami 2024: हमारे जीवन में वास्तुशास्त्र सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर हम वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करें तो न केवल हमारे जीवन में चल रही परेशानियां दूर होगी बल्कि घर में सुख, समृद्धि का भी वास होगा. वास्तु शास्त्र में मंदिर या पूजा स्थल को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अधिकांश लोग अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल की उपासना और सेवा करते हैं. वास्तु शास्त्र में लड्डू गोपाल की सेवा के लिए भी कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. ऐसा करने से साधक को पूजा, सेवा का फल प्राप्त होता है.

कब लाएं लड्डू गोपाल की प्रतिमा?

अगर आप घर में लड्डू गोपाल की नई प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए जन्माष्टमी का दिन सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप सावन महीने या फिर भाद्र में किसी भी दिन लड्डू गोपाल को स्थापित कर सकते हैं. साथ ही आप किसी भी महीने की एकादशी तिथि पर घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं.

किस दिशा में स्थापित करें लड्डू गोपाल की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लड्डू गोपाल की प्रतिमा को घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है. क्योंकि वास्तु के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ी हुई होती है. इसलिए इस दिशा में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

ऐसे स्थापित करें लड्डू गोपाल की मूर्ति

लड्डू गोपाल की मूर्ति को पूजा स्थल में स्थापित करने के लिए हमेशा किसी ऊंचे स्थान का चयन करें. इसके लिए आप चौकी का उपयोग कर सकते हैं. इसकेअलावा आप लड्डू गोपाल को झूले पर भी स्थापित कर सकते हैं.

Disclaimer- यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. हिन्दी ख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में फहराया तिरंगा, संबोधन के दौरान गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button