‘जन विश्वास यात्रा’ फ्लॉप शो, आरजेडी सिर्फ एमवाई की पार्टी: जनक राम
Janak Ram to RJD: बिहार में तेजस्वी यादव की ‘जन विश्वास यात्रा’ को बीजेपी फ्लॉप करार दे रही है. तो वही परिवारवाद को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता जनक राम ने प्रेस वार्ता के दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा है कि बिहार में आरजेडी सिर्फ एमवाई की पार्टी है. आज तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं और कहते हैं कि राजद ए से जेड की पार्टी है. मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि इसका नाम लूट-भ्रष्टाचार यात्रा रखना चाहिए।
‘जनता को बताएं परिवार द्वारा की गई लूट’
तेजस्वी यादव को बिहार की जनता को अपने परिवार द्वारा किए गए लूट और भ्रष्टाचार के बारे में भी बताना चाहिए। राजद ने जनता का विश्वास खो दिया है। जनता उन्हें कब का अस्वीकार कर चुकी है। बिहार की जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ है। 2024 में बीजेपी बिहार की 40 की 40 सीटे जीतेगी.
‘नीतीश कुमार सुलझे हुए सीएम’
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जब विधान परिषद सदस्य व प्रवक्ता जनक राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में वोट किया था. नीतीश कुमार सुलझे हुए मुख्यमंत्री हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: घास काटने जा रही किशोरियों की नाव पलटी, मची चीख-पुकार और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”