कठुआ में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, की फायरिंग, इलाके में तलाशी अभियान जारी

Jammu & Kashmir
Jammu & Kashmir : कठुआ में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 26 जनवरी से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने आई है। कठुआ के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की हैं। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
सैनिकों से बातचीत की
इसके पहले शुक्रवार के दिन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी। इस दौरान एडीजी ने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की।
सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर
26 जनवरी के मौके पर शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। पुलवामा जिले में दो दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया था।
गोला-बारूद बरामद किया
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक हथगोला एक यूबीजीएल एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर दस एपीआई 7.62 राउंड एक पिस्तौल मैगजीन एक पिस्तौल राउंड एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। पुंछ जिले में बुधवार सुबह एलओसी नियंत्रण रेखा पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर सेना ने उसे नीचे मार गिराया। यह ड्रोन मेंढर सेक्टर में बॉर्डर के पास कुछ देर मंडराता रहा।
23 जनवरी को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा एलओसी के पास काफी ऊंचाई पर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था। स्थानीय लोगों ने पुंछ के कस्बा किरनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पाकिस्तानी क्षेत्र में उड़ते ड्रोन को देखा और सैनिकों ने इस ड्रोन पर लगातार नजर रखी।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप