Jammu Kashmir: रियासी में आतंकी हमला, फायरिंग के बाद खाई में गिरी बस, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Jammu Kashmir: रियासी में आतंकी हमला, फायरिंग के बाद खाई में गिरी बस, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Share

Jammu Kashmir: जम्मूू कश्मीर के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर रविवार शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसके कारण श्रद्धालुओं ने भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 33 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के बताए जा रहे हैं.

रियसी जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक,आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की. गोलीबारी के कारण, बस ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. इस घटना में 33 लोग घायल हो गए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, वे लोकल नहीं हैं. शिव खोरी मंदिर को सुरक्षित कर लिया गया है और क्षेत्र का नियंत्रण सुनिश्चित कर लिया गया है.’

Jammu Kashmir: ड्रोन से की जा रही है तलाशी

रियासी में FSL की टीम मौके पर पहुंची, जहां कल आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Meeting: आज होगी मोदी कैबिनेट की पहली बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *