सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, डोडा में आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से लगें हुए हैं। इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। डोडा जिले के जंगल में एक आतंकी ठिकाने का पता चलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला। आतंकियों के इस ठिकाने से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला।
25 राउंड गोलियां बरामद की
अधिकारियों ने बताया कि ठिकाने से एक पिस्तौल तीन मैगजीन और छह राउंड तथा एके असॉल्ट राइफल की 25 राउंड गोलियां बरामद की गईं। इस अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। यह सर्च अभियान संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर चलाया गया था।
संयुक्त सर्च अभियान जारी
इस बीच किश्तवाड़ जिले से सटे गुरिनाल थाथरी और चटरू जंगल में पुलिस सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सर्च अभियान जारी है। कुछ ग्रामीणों द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने के बाद बृहस्पतिवार को सर्च अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप