श्रीनगर में पहली बार ‘काया पलट’ का प्रीमियर लॉन्च, 90 के दशक से सिनेमा के दरवाजे थे बंद

Jammu & Kashmir
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर की घाटी में आतंकवाद और अलगावाद से ग्रस्त होने की वजह से आतंकियों ने 90 के दशक में यहां फिल्म, थिएटर और सिनेमा को बंद करने का फरमान जारी किया था। जिसके लिए कई सिनेमा घरों पर हमले किए और आग भी लगाई गई। श्रीनगर में पहली बार INOX सिनेमा थिएटर में “काया पलट ” फिल्म का पहला प्रिमियर लॉन्च किया गया।
जम्मू-कश्मीर में फिल्म, थिएटर और सिनेमा के बंद होने के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों का काम ठप हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें बेरोजगारी की मार झेलने पड़ी। “काया पलट” फिल्म के निर्माता तारिक खान का यह कहना और मानना है कि इस फिल्म के जरिए वह यहां के हालात, खूबसूरती को दिखाने का काम कर सकते हैं।
कलाकारों को मिली एक नई दिशा
श्रीनगर के INOX सिनेमा थिएटर में फिल्म का पहला प्रिमियर लॉन्च होने पर जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि इस से घाटी के कलाकारों को एक नई दिशा मिली है। साथ ही यह भी कहा कि सरकार फिल्म जगत से जुड़े लोगों को उनकी खोई हुई पहचान को वापस दिलाने में हर मुमकिन कोशिश करेगी।
तारिक खान का कहना है कि “काया पलट” की स्क्रीनिंग कश्मीर के सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए एक आशा और लचीलेपन का प्रतीक है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हेली शाह ने कहा कि उनकी फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में हो रहा हैं, यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : माड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, 2 जवान घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप