Jammu – Kashmir : पीएम मोदी जाएंगे श्रीनगर, करेंगे चुनावी जनसभाएं
Jammu – Kashmir : पहले चरण के लिए वोटिंग हो गई है। अब दूसरे चरण की बारी है। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होगी। ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी श्रीनगर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैली को संबोधित भी करेंगे। ये रैली शेर – ए – कश्मीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। पीएम मोदी सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि एसपीजी कमांडो ने रिहर्सल सुरक्षा का जायजा लिया। और बुधवार को काफिले के मार्ग पर रिहर्सल की। ऐसा बताया जा रहा है कि धर्मनगर भी जा सकते हैं वहां प्रधानमंत्री का रोड शो हो सकता है। माना जा रहा है कि 30,000 से ज्यादा कार्यकर्ता रोड शो से जुड़ सकते हैं। श्रीनगर में पीएम मोदी आ रहे हैं। इससे बीजेपी के कार्यक्रर्ताओं में उत्साह है।
“90 विधानसभा सीटें…”
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 4 सितंबर को आखिरी चरण के मतदान होंगे। इसीलिए पार्टियां चुनाव के लिए पूरी ताकत झोक रही हैं। पार्टियों के बड़े – बड़े नेता दौरा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : प्यासा मरेगा पाकिस्तान ! मोदी सरकार ने ‘सिंधु जल समझौते’ को लेकर भेजा नोटिस..की संशोधन की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप