Jammu – Kashmir : अंतर्राष्ट्रीय कश्मीर मैराथन का हुआ आयोजन, सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिया हिस्सा
Jammu – Kashmir : अंतर्राष्ट्रीय कश्मीर मैराथन का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। हम भी यही चाहते हैं कि नौजवानों का रुख नशीले पदार्थों से हटाकर खेल कूद की तरफ लाए। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है। बता दें कि युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां न सिर्फ दूसरे देशों से लोग आए बल्कि देश के कई कोनों से लोग पहुंचे, स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। इससे पहले ऐसा आयोजन नहीं हुआ। हज़ारों की तादाद में लोग पहुंचे। हम भी यही चाहते हैं कि नौजवानों का रुख नशीले पदार्थों से हटाकर खेल कूद की तरफ लाए। अभिनेता सुनील शेट्टी से भी अच्छी बातचीत रही, यहां को लेकर उन्होंने सुझाव भी दिए, जिस पर हम चर्चा करेंगे।
‘दुनिया के सामने लाने का मौका’
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आयोजनों से न केवल कश्मीर की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलता है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है। मैंने सुनील शेट्टी के साथ अच्छी बातचीत की। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्म की शूटिंग में समय लगता है, लेकिन यह भी संगीत वीडियो का युग है। मैं अपने जीवन में कभी भी 13 किलोमीटर से अधिक नहीं दौड़ा और वह भी केवल एक बार. आज मैं अपने जैसे अन्य शौकिया धावकों के उत्साह से प्रेरित होकर आगे बढ़ता रहा।
जानकारी के लिए बता दे कि अंतराष्ट्रीय कश्मीर मैराथन हुआ। इस मैराथन में युवाओं ने भाग लिया उमर अब्दुल्ला ने भाग लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सुनील शेट्टी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : BRICS Summit : पीएम मोदी रूस का करेंगे दौरा, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप