Jammu – Kashmir : गृह मंत्री अमित शाह जम्मू – कश्मीर का करेंगे दौरा, चुनावी घोषणापत्र कर सकते हैं जारी
Jammu – Kashmir : विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, तीन चरणों में चुनाव होंने हैं। ऐसे में पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही कुछ पार्टियों ने घोषणा पत्र भी जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू – कश्मीर का दौरा करेंगे। वह चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर सकते हैं। इसके अलावा कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह घोषणापत्र भी जारी कर सकते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन को अमित शाह संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें भी करेंगे। जम्मू कश्मीर के दौरे को लेकर सुरक्षा के पूरे इनतजाम कर दिए गए हैं।
जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें
आपको बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें घाटी की बात करें तो 47 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की बात करें तो 18 तारीख को वोटिंग होगी। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में इस समय भाजपा की जबरदस्त लहर है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी।
UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप