Jammu Kashmir Earthquake: कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता रही

Kashmir Earthquake
नई दिल्लीः कश्मीर में आज यानी बुधवार की सुबह भूकंप (Kashmir Earthquake) के झटके महसूस किए गए। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहलगाम से 15 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आज सुबह 5.43 बजे रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जिसके बाद झटके महसूस होते ही वहां रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस बीच भूकंप (Earthquake) से अभी तक किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है। मालूम हो कि इससे पहले 10 फरवरी को कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भूकंप (Gulmarg Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। साथ ही उस वक्त इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी। इसके अलावा प्रदेश में पांच फरवरी को भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे।
उस समय तीव्रता 5.7 मापी गई थी। भूकंप के झटके जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ के साथ-साथ कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार देश में 1 जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच कुल 965 छोटे बड़े भूकंप दर्ज किए गए है। जबकि गए। सुकून देने वाली बात यह है कि इन सभी भूकंपों की तीव्रता कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ी तबाही नहीं हुई।