
Jammu and Kashmir : जम्मू – कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर कस्बे में तीन से चार संदिग्ध गितिविधियों को देखा गया। सुरक्षाबलों को इसकी सूचना मिली। अब इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। इसी मामले में SSP कठुआ शोभित सक्सेना ने कहा कि अन्य लोगों के साथ मिलकर पूरे इलाके की तलाशी ली। हवाई निगरानी भी की जा रही है। देखते हैं क्या होता है।
SSP कठुआ शोभित सक्सेना ने कहा, कुछ संदिग्ध हरकतें दिखीं। इसलिए हमने एक घंटे के भीतर ही कार्रवाई की। कल रात से ही हमने सेना, SOG, CRPF और अन्य लोगों के साथ मिलकर पूरे इलाके की तलाशी ली। हवाई निगरानी भी की जा रही है। देखते हैं क्या होता है। हमें 3-4 लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं, लोगों से पूछताछ की जा रही है। तलाशी जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान चला रहे हैं। आतंकियों का खात्मा हो रहा है। कुछ दिन पहले जैश के बड़े आतंकी कमांडर को भी मार गिराया गया था। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था।
यह भी पढ़ें : पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा “सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखना…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप