जम्मू-कश्मीर: जम्मू के नरवाल इलाके में 30 मिनट के गैप से हुए 2 बम धमाके, ब्लॉस्ट में 7 लोग घायल

आज यानि शनिवार जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में सुबह दो ब्लास्ट हो गए है। बता दें, नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में सुबह के समय ये धमाके हुए। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने ये बताया कि इस ब्लास्ट में 7 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट 2 गाड़ियों में हुआ है। जिसे 7 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं। घायल हुए लोगो को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया है कि उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचं गए।
इस मामले में आगे की जांच चल रही है। ये बताया जा रहा है। कि ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ था। पहले धमाके से करीब 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ।
मुकेश सिंह ने कहा कि इस विस्फोट की प्रकृति के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है. पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी गई है. जबकि बहुत से रास्तों पर विशेष जांच चौकियां भी बनाई गईं हैं।