Jairam Ramesh : ‘GST प्रणाली में कई खामियां हैं…’ पॉपकॉर्न के लिए तीन अलग – अलग टैक्स स्लैब पर बोले जयराम रमेश

Share

Jairam Ramesh : GST के तहत पॉपकॉर्न के लिए तीन अलग – अलग टैक्स स्लैब लगेगा। इसको जयराम रमेश ने बेतुका बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। जयराम रमेश ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दे को सामने लाता है। एक ऐसा सिस्टम जिसे ‘गुड और सिंपल’ होना था, लेकिन उसकी जटिलताएं बढ़ती ही जा रही हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि GST के तहत पॉपकॉर्न के लिए तीन अलग-अलग टैक्स स्लैब के बेतुके फैसले ने सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी ला दी है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में बड़ी मात्रा में कर चोरी हो रही है। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी आम है और कई फर्जी कंपनियां जीएसटी का गलत फायदा उठा रही हैं। जीएसटी प्रणाली में कई खामियां हैं, जैसे आपूर्ति श्रृंखला में की सही तरीके से निगरानी नहीं की जा रही है, पंजीकरण की प्रक्रिया में खामियां हैं। टर्नओवर छूट के नियमों में खामियां हैं, जिनका गलत फायदा उठाया जा रहा है। नियमों का पालन अब भी मुश्किल है और माल की गलत श्रेणी (मिसक्लासिफिकेशन) अक्सर होती है। 

पॉपकॉर्न के लिए तीन अलग – अलग टैक्स स्लैब

जयराम रमेश ने कहा कि जीएसटी की धोखाधड़ी से जुड़ी हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में 2.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी सामने आई है। केंद्रीय बजट अब से केवल 40 दिन दूर है, क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसमें पूरी तरह से बदलाव लाने और GST 2.0 शुरू करने की हिम्मत दिखाएंगे?

आपको बता दें कि पॉपकॉर्न की दरों को लेकर जीएसटी परिषद ने स्पष्टीकरण जारी किया, जो पॉपकॉर्न बिना पैकेजिंग का मिलता है। उसमें पांच फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। इसके साथ ही अगर पॉपकॉर्न की पैकैजिंग होती है तो उस पॉपकॉर्न में 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। साथ ही चीनी जैसे कारमेल से तैयार पॉपकॉर्न होगा तो 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, कई पुलिस कर्मी घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप