सीजफायर पर जयराम रमेश ने क्या कहा ?, संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग

Jairam Ramesh on ceasefire : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके ले लिया। यह भी बताते चलें कि भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। बहरहाल, इसके बाद से पाकिस्तान ड्रोन, मिसाइलों से भारत पर हमले करने की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना ने उसके ना पाक इरादों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। अब दोनों देशों में सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। विपक्ष मोदी सरकार से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा है। इसके साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग हो रही है।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक की मांग करती है। साथ में पार्टी पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सीजफायर को लेकर पहले वाशिंगटन डीसी फिर उसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरकार की ओर से की गई युद्ध विराम घोषणाओं पर पूर्ण चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग भी दोहराती है।
तटस्थ स्थल का जिक्र
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का यह भी मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से किसी “तटस्थ स्थल” का जिक्र करना कई सवाल खड़े करता है। क्या अब हमने शिमला समझौते को छोड़ दिया है? क्या हमने अब तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह पूछना चाहती है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच डिप्लोमैटिक चैनल फिर से खोले जा रहे हैं? हमने किस तरह की प्रतिबद्धताएं मांगी हैं और हमें क्या हासिल हुआ है?
विशेष सत्र की मांग
कपिल सिब्बल ने कहा कि यह सीजफायर कैसे हुआ और क्यों हुआ, इस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में हम जल्द से जल्द संसद के विशेष सत्र की मांग को दोहराते हैं। इसके लिए हम अगले सेशन का इंतजार नही करेंगे, अगर अभी सत्र नहीं बुलाते हैं तो अगले सत्र तक वातावरण वैसा नहीं रहेगा जैसा अभी है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में पर्यटन, बागवानी और आध्यात्मिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की योजना : सीएम मोहन यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप