जाफर एक्सप्रेस हाईजैक : पाक सेना के दावे पर BLA का पलटवार, सच्चाई पर सस्पेंस बरकरार

Jaffar Express Hijack
Jaffar Express Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा कर लिया है, जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि यह पाकिस्तानी सेना की हार छिपाने की नाकाम कोशिश है।
शहबाज शरीफ का बलूचिस्तान दौरा
गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बलूचिस्तान पहुंचे, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उनके साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना मंत्री अहसान इकबाल और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नवाबजादा मीर खालिद मगसी सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद थे।
BLA का दावा: युद्ध जारी है, पाक सेना को भारी नुकसान
BLA ने बयान जारी कर कहा, “ISPR का बयान झूठा है। सच्चाई यह है कि कई मोर्चों पर लड़ाई जारी है और पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे न तो युद्ध में जीत हासिल कर पाए और न ही अपने बंधकों को बचा सके।”
BLA का यह भी दावा है कि जिन लोगों को पाकिस्तानी सेना ने “बचाने” का दावा किया है, उन्हें वास्तव में बलूच लड़ाकों ने मानवीय मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के तहत रिहा किया था। इसके विपरीत, पाक सेना अपने ही सैनिकों को बंधक बनाकर छोड़ देती है और फिर प्रचार के जरिए अपनी हार छिपाती है।
बलूच नागरिकों को निशाना बना रही पाक सेना
BLA का आरोप है कि पाक सेना जमीनी लड़ाई में हारने के बाद निहत्थे बलूच नागरिकों पर हमले कर रही है। संगठन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर सेना युद्धबंदियों के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाती, तो उसके सैनिकों की मौत की पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी।
BLA की चुनौती: अगर पाक सेना सच बोल रही है, तो मीडिया को इलाकों में जाने दे
BLA ने पाकिस्तान को युद्धग्रस्त इलाकों में स्वतंत्र पत्रकारों और निष्पक्ष स्रोतों को भेजने की चुनौती दी ताकि दुनिया को पता चल सके कि वास्तव में कितना नुकसान हुआ है।
पाक सेना का दावा: 33 BLA विद्रोही मारे गए, सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया
पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार रात बयान जारी कर कहा कि “पाक सेना, एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (FC) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) ने मिलकर ऑपरेशन चलाया और 33 आतंकवादियों को मार गिराया। सभी बंधकों को बचा लिया गया।”
हालांकि, इस हमले में 21 यात्रियों और 4 सैनिकों की मौत हो गई। लेकिन BLA ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि लड़ाई अभी भी जारी है और पाकिस्तान सेना को हर मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हकीकत क्या है?
अब सवाल उठता है कि क्या सच में पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया या फिर BLA का दावा सही है कि जमीनी स्थिति कुछ और है? पाकिस्तान में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
यह भी पढ़ें : संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची ASI की टीम, नपाई का कार्य शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप