IPL 2023: बेंगलुरु में छक्कों- चौकों की होगी बरसात, RCB का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नीगाहें बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर रहेगी। दोनों ही बल्लेबाजों काफी आक्रमक है। मुकाबला 7.30 बजे से शुरु होगा।
आरसीबी अपना पिछला मैच बुरी तरह से हार गई थी, उसे केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर 81 रन से हराया था, उसी की भरपाई करने आरसीबी आज मैदान में उतरेगी। वहीं लखनऊ ने अपनी आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। उसने सनराईजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। आज बैंग्लोर में दोनों टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइये जानते हैं रोमांचक मैच में पिच और मौसम के बारे में।
बैंग्लोर की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है और इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है, तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच इतनी मददगार नहीं है, जबकि स्पिनर्स का फिर भी यहां दबदबा देखने को मिलता है। चिन्नास्वामी में पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है, ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाज छक्कों की बरसात करेंगे।
इस मैदान के रिकार्डस की बात करें तो कुल 101 मुकाबले खेले गए है, जिसमें 54 मैच चेज़ करते हुए तो वहीं 45 पहले बल्लेबाजी करते हुए जिते गए है, जबकि 2 मुकाबले बेनतिजा रहा। वहीं जो भी टीम पहले टॉस जीतती है वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।