IPL Final 2023: जडेजा का चला जादू, 5वीं बार CSK को दिलाया IPL का खिताब

Share

DLS मेथर्ड के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 का टारगेट मिला था। अंत में मामला 2 गेंद में 10 रन पर आकर रुक गया। मोहित शर्मा लगातार यॉर्कर्स डालकर बल्लेबाजों के लिए हालात मुश्किल कर रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी भी आउट होकर पवेलियन जा चुके थे। ऐसे में सर रवींद्र जडेजा ने पांचवीं यॉर्कर गेंद पर डीप इन द क्रीज खड़े होकर लॉन्गऑफ के ऊपर से गगनचुंबी छक्का उड़ा दिया। 

अंतिम गेंद पर 4 रन बचे हुए थे। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की सांसें अटकी हुई थीं। मोहित शर्मा ने दबाव में पैड्स पर लोअर फुलटॉस डाल दी। सर जडेजा ने इसे आसानी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पांचवीं दफा IPL का खिताब किया। CSK के तमाम समर्थकों को जश्न के समंदर में डुबा दिया। रवींद्र जडेजा ने जुबान से नहीं बल्कि बल्ले से अपना महत्व विरोधियों को बता दिया।

यह लम्हा इतना ज्यादा खास था कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा शख्स भी इमोशंस पर काबू नहीं रख पाया। जैसे ही जड्डू ने विनिंग शॉट लगाया, माही ने अपने सेनापति को गोद में उठा लिया। दोनों के बीच कितना खूबसूरत दिल का रिश्ता है, यह सारे जमाने को दिखा दिया। IPL के 16 सीजन में यह फाइनल सबसे ज्यादा याद किया जाएगा। कोई कभी चाह कर भी सर जडेजा के अंतिम 2 शॉट भुला नहीं पाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *